रक्षाबंधन पर्व माना कर लौट रहे परिवार को कार ने मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत, मासूम घायल

(करन साहू)

Bilaigarh News। विकासखंड के ग्राम अलीकुद के रहने वाले रमेश चंद्रा अपनी पत्नी रमा चंद्रा और बेटे किशन चंद्रा के साथ अपने ससुराल उजभेत्ठी (कोसीर) गए हुए थे। जहां से आज रक्षाबंधन पर्व मना कर अपने गांव अलीकुद वापस लौट रहे थे।

जहां भटगांव थाना अंतर्गत रोहिना गांव मोड़ के पास एक कार क्रमांक CG 10 AY 3600 ने मोटरसाइकिल में सवार चंद्रा परिवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही पति रमेश चंद्रा और उनकी पत्नी रमा चंद्रा की मौत हो गई जबकि उनके करीब 6 वर्ष के मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको ग्रामीणों की मदद से भटगांव पुलिस ने बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां मासूम का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम पसरा है। वही भटगांव पुलिस ने आरोपी कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।