दुर्घटनाग्रस्त बालक को सीईओ ने पहुँचाया सीएचसी पलारी, कराया प्राथमिक उपचार

(रौनक साहू)
पलारी। जनपद पंचायत पलारी के सीईओ रोहित नायक का आत्मीय पहल देखने को मिला है, आपको बता दे कि जनपद पंचायत पलारी रोहित नायक अपने कार्यालयीन कार्यों को समाप्त करके जनपद पंचायत पलारी से अपने निवास की ओर 7:40 में निकले थे इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से पलारी निवासी मयंक धीवर उम्र 12 साल दुर्घटना हो गया।
घायल बालक को जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक ने अपने वाहन से घायल बालक को शासकीय चिकित्सालय पलारी ले जाकर के अपनी उपस्थिति में चिकित्सा अधिकारियों को बुलाकर इलाज करवाया। इस संबंध में पलारी विकासखंड के बीएमओ डॉ. बी एस ध्रुव ने बताया कि घायल बालक खतरे से बाहर है। घायल बालक के पिता महेश दीवार के द्वारा सीईओ पंचायत पलारी श्री नायक एवं बीएमओ के प्रति आभार व्यक्त किया है।