CG BOARD RESULT: बलौदाबाजार की कोमल ने 12वी बोर्ड में प्रदेशभर में बनाया दूसरा स्थान, स्वामी आत्मानंद स्कूल में थी अध्ययनरत

(रौनक साहू)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद स्कूल कसडोल की 12वी कॉमर्स की छात्रा कोमल अम्बष्ट ने प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है।
आपको बता दे कि कोमल को 500 अंको में 485 अंक लेकर 97% मिला है। वहीं कोमल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है।
वही इस उपलब्धि पर परिवार जनों सहित गुरुजनों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कोमल ने खबर शतक.इन से कहा कि वह भविष्य में एक अच्छी आईएस बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहती है।