CG: 3 महीने के लिए बंद रहेंगे चिकन दुकान, आदेश जारी
रायगढ़ : जिले में फैले बर्ड फ्लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी चिकन दुकानों को 3 महीने के लिए बंद रखने की आदेश जारी किए हैं। उसे आदेश पर पुनर्विचार की मांग लेकर आज चिकन बेचने वाले दुकानदार भारी संख्या में कलेक्ट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ।
रायगढ़ में फैले बर्ड फ्लू के मद्दे नजर जिला प्रशासन ने सभी पोल्ट्री फार्म ओर चिकन दुकानों को बंद करवा दिया है, और यह आगामी 3 महीने तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिसे लेकर चिकन बेचने वाले दुकानदारों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। आज उस आदेश पर पुनर्विचार की मांग लेकर जिला प्रशासन के पास भारी संख्या में चिकन बेचने वाले दुकानदार पहुंचे और ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन के माध्यम से चिकन बेचने वालों ने मांग की है कि उनके इस व्यवसाय से उनके बच्चों की पढ़ाई और घर का पालन पोषण होता है। अगर 3 महीने के लिए दुकान बंद कर दी जाएगी तो उन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। साथ ही साथ चिकन दुकान वालों ने यह भी बताया कि जो बर्ड फ्लू मिला है वह सरकारी पोल्ट्री फार्म में मिला है ना कि निजी। पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है जिससे कि अन्य चिकन बेचने वाले व्यवसायी काफी तकलीफ में आ गए हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पुनर्विचार की मांग की है।