CG CRIME : अंधविश्वास की भेंट चढ़ा दादा, पोते ने ब्लेड से गला रेतकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक युवक ने अपने ही दादा की ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी कने सिंग कांगे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी का कहना है कि वह 6 वर्ष से निःसंतान है और इसके लिए वह अपने दादा को जिम्मेदार मानता है, जिसने उसे जादू-टोना कर दिया है। इस अंधविश्वास के कारण उसने अपने दादा की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसडीओपी शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों में आक्रोश है और वे आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच, पुलिस ने आरोपी के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की है और आगे की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े