CG – मरही माता दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर टूटा बाढ़ का कहर, 4 बच्चे बहे, 3 की मौत, एक लापता

बिलासपुर। इन दिनों प्रदेशभर में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां उफनते नाले में एक ही परिवार के चार सदस्य बह गए। जिनमे से 3 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है।
बता दें कि, ये पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है। जहां एक परिवार मरहीमाता दर्शन कर लौट रहा था। लगातार बारिश होने के चलते नाला उफान पर आ गया। तभी नाला पार करते समय अचानक आए तेज बहाव के कारण तीन बच्चे नाले के तेज बहाव में बह गए जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि चौथे व्यक्ति अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चार लोगों के नाले में बहने से परिवार और रिश्तेदारी में कोहराम मच गया। पिछले 24 घंटे में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों और रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जिस वजह से तेज बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया था, जिसे सुबह होते ही फिर से शुरू कर दिया गया है।