CG- गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: जंगल में छिपे नक्सलियों के दो डंप ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

सुकमा। गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा–बीजापुर सीमा क्षेत्र में पालागुड़ा के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बनाए गए दो हथियार डम्प पर सुरक्षाबलों ने छापामार कार्रवाई की है।

सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन द्वारा की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली उपयोग का सामान बरामद किया गया है। यह ऑपरेशन पालागुड़ा कैंप से दक्षिण दिशा में स्थित जंगल क्षेत्र में विशेष खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया।


इस ऑपरेशन का नेतृत्व एफ/150 कंपनी के चीता रौशन कुमार झा और जी/150 कंपनी के चीता अजय कुमार ने किया, जबकि पूरी कार्रवाई की निगरानी 150वीं बटालियन के कमांडेंट राकेश चंद्र शुक्ला द्वारा की गई। इसके साथ ही क्यूएटी/150 की टीम भी ऑपरेशन में शामिल रही। सर्चिंग के दौरान जंगल में बने दो नक्सली ठिकानों से हथियार डंप बरामद किए गए, जहां नक्सली हथियार निर्माण और विस्फोटक तैयार करने का कार्य करते थे।

डम्प से बरामद सामग्रियों की सूची-

तीन सिंगल शॉट राइफल, कॉर्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बीजीएल बैरल, स्टैंड और प्लेट, बड़ी संख्या में बुलेट हेड, वेल्डिंग मशीन, लेथ मशीन, ब्लो लैम्प, हैंड पंप, एयर ब्लोअर, इंजन ऑयल, ड्रिल बिट, ग्राइंडिंग व्हील, मोटर, नट-बोल्ट, वेल्डिंग रॉड, लोहे की रॉड व पाइप, नक्सली साहित्य, तिरपाल, काले रंग की वर्दी, यूनिफॉर्म कपड़ा, तार, केबल, प्लास्टिक ड्रम सहित अन्य सामग्री शामिल है।

इन्हें भी पढ़े