CG : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत एकदिवसीय संगोष्ठी “छत्तीसगढ़@2047 का आयोजन

रायपुर।  आज दिनांक 10/09/2025 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी “छत्तीसगढ़@2047 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर,नगर पालिका निगम, रायपुर  मीनल चौबे ने कहा कि युवा वर्तमान और भविष्य है। युवाओं को सोच ऊंचा रखने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ निरंतर आगे बढ़ रहा है और युवाओं से अपेक्षा है कि सामुहिक भागीदारी द्वारा ही शहर एवं छत्तीसगढ़ का विकास किया जा सकता है। छात्राओं का आह्वान कर उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत होने की बात कही। संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. शशांक शर्मा, अध्यक्ष, साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद ने कहा छत्तीसगढ़2047 के लिए राज्य शासन के नीति आयोग द्वारा मिशन तैयार किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के चहूंमुखी विकास की योजना तैयार हो सके। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के राज्य गठन के समय की जीडीपी और आज के जीडीपी में बढोत्तरी हुई है। हस्त कला, औषधि, शिल्प आज विश्व मे अपनी पहचान बना रहा है। आज छत्तीसगढ़ 6 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन कर रहा है। भारत के अंदर छत्तीसगढ़ ने कम समय मे काफी तरक्की की है। उन्होंने कहा भारत 2047 मे अपने स्वाधीनता के 100वे वर्ष में एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होने की दिशा में काम कर रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। महाविद्यालय में 2 सितंबर से 12 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज छत्तीसगढ़@2047 विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ आज तेजी से विकास कर रहा है, छत्तीसगढ़ में, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, अधोसंरचना में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं। छत्तीसगढ़ विशिष्ट संस्कृति एवं आदिम संस्कृति को संरक्षित किये हुए है।