CG : आधी रात धधकता रहा SMS 2, हॉट मेटल प्रोडक्शन पर संकट, करोड़ों का नुकसान

भिलाई- सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार रात करीब पौने 10 बजे लगी आग को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 12 बजे तक आग धधकती रही। केबिल में आग लगने से बिजली गुल है। इस वजह से यहां आग बुझाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों के लिए बनाए गए लॉकर को भी आग ने चपेट में ले लिया। कर्मचारियों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग बुझाने के लिए कई लॉकर को तोड़ने भी पड़े।

अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के तीनों कन्वर्टर में आग लगी। जमीन पर बिखरे हॉट मेटल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कन्वर्टर से हॉट मेटल गिरने की वजह से हादसा हुआ है।

काफी दूर तक हॉट मेटल जमीन पर बिखरा हुआ है। इसकी जद में आने से केबिल जला। देखते ही देखते केबिल में आग का दायरा तेजी से फैल गया। लगातार ब्लास्ट होने की आवाज आती रही। अफरा-तफरी का माहौल बना।

आग पूरी तरह से बुझने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा। कहां-कितना नुकसान हुआ, यह सुबह तक स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, हॉट मेटल का प्रोडक्शन डाउन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इन्हें भी पढ़े