CG : पर्यटन स्थल में मिले दो शव, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जगदलपुर: जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन स्थल मेंडरी घूमर में मंगलवार की शाम को दो शव मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए लोहंडीगुड़ा एसडीओपी ने बताया कि पर्यटन स्थल में काफी सारी वाहन खड़े थे। लेकिन धीरे-धीरे सभी वाहन लेकर चालक वहां चले गए। लेकिन देर शाम तक एक बाइक को लेने के लिए कोई भी नही आया। जिसके बाद गांव के समिति ने इलाके में खोजबीन की। जिसके बाद समिति के लोगों ने पहाड़ से नदी में दो शवों को देखा आसपास के लोगों के साथ ही गांव के अन्य लोगों को पुलिस को इसकी जानकारी दी। 2 शव एक साथ देखे जाने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बाइक के नंबर की जब जांच की तो बाइक करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनार की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।