CG : शिवनाथ नदी में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई यह वजह

दुर्ग: जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने शिवनाथ नदी में कूद कर आत्महत्या (suicide) कर ली है। सुचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मिलकर युवक के शव को बाहर निकालवाया है। वहीं पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम रवि राज रंधावा है, जो कि दीपक नगर दुर्ग का निवासी है, तो वहीं युवक ने बाकायदा सुसाइडल नोट भी छोड़ा है, जिसमें हल्दीराम और एसएस फूड प्रोडक्ट लिमिटेड के साहब के नाम सुसाइडल नोट लिखा गया है। सुसाइड और नोट में लिखा है कि दोनों ही साहब मुझे परेशान कर रहे हैं और इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं।


दरअसल एसडीआरएफ कि टीम को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि शिवनाथ नदी (Shivnath River) के ग्राम पेपर छड़ी शिवनाथ नदी पुल के ऊपर से कोई व्यक्ति कूद गया है। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम के 15 जवानो के साथ शिवनाथ नदी पहुंचे और डीप डाइविंग के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, इसके बाद युवक की डेड बॉडी को रेस्क्यू किया गया, फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है।


इन्हें भी पढ़े