अंतरमहाविद्यालय मलखंभ प्रतियोगिता के महिला एवं पुरुष वर्ग में उपविजेता बना चैतन्य विज्ञान एवं कला (स्वशासी) महाविद्यालय

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, पामगढ़ के तत्वावधान में 07 अक्टूबर 2025 को मलखंभ एकेडमी, कुटराबोड़ में आयोजित अंतरमहाविद्यालय मलखंभ (पुरुष एवं महिला) वर्ग की प्रतियोगिता में चैतन्य विज्ञान एवं कला (स्वशासी) महाविद्यालय, पामगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों ही वर्गों में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में रविन्द्र गढ़ेवाल, खगेंद्र गढ़ेवाल, संदीप जांगड़े एवं भूपेश कुर्रे ने अपने संतुलन, शक्ति और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं महिला वर्ग में आराधना जांगड़े, पूजा पटेल, पूजा घृतलहरे एवं रागिनी साहू ने अद्भुत समन्वय और लय के साथ दर्शकों की वाहवाही लूटी।
महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा हमारे विद्यार्थियों ने न केवल अपने खेल कौशल से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है, बल्कि अनुशासन और समर्पण की मिसाल भी पेश की है। यह उपलब्धि आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। हमारे विद्यार्थी खेल और शिक्षा दोनों में समान रूप से उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं, यह चैतन्य परिवार के लिए गर्व का विषय है।
प्रशिक्षक विकास दिनकर ने कहा खिलाड़ियों ने कठोर परिश्रम, नियमित अभ्यास और टीम भावना के बल पर यह सफलता अर्जित की है। आने वाले समय में वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँग। चैतन्य महाविद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।