छरछेद हत्याकांड: कांग्रेस ने बनाया सात सदस्यी जांच समिति, विधायक सहित मछुवा समिति के सदस्य, शुक्रवार को पहुँचेगी टीम

(भानु प्रताप साहू)

बलौदाबाजार। विकासखंड के ग्राम छरछेद में हुई हत्याकांड अब राजनीति रूप ले लिया है, जादू टोने की शक में हुई हत्या पर कांग्रेस ने जांच समिति बनाया है, आपको बता दे कि कांग्रेस ने सात सदस्यी समिति का किया गठन किया है, समिति के सदस्य शुक्रवार की सुबह ग्राम छरछेद पहुँचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर कांग्रेस समिति के सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौपेंगे।

इन्हें भी पढ़े