धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व
(संजीत सोनवानी)
डूमरकछार/पौराधार। कोयलांचल के नगर परिषद डूमर कछार (पौराधार) क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम और उमंग के साथ छठ का महापर्व मनाया गया,निकाय क्षेत्र के श्रध्दालुओं को किसी प्रकार से छठ घाटों मे असुविधा नही हुई, इसको लेकर निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपसी टीम वर्क के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया था,निकाय के द्वारा परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों वार्ड क्रमांक एक डूमर कछार मार्ग में स्थित छठ घाट,वार्ड क्रमांक 10 फूलसाय दफाई में स्थित छठ घाट,वार्ड क्रमांक 07,12,एवं 15 में शिव मंदिर प्रांगण में स्थित छठ, वार्ड क्रमांक 4 मे मेन पंडाल दुर्गा पूजा प्रांगण में स्थित छठ घाट,वार्ड क्रमांक 2 पुलिया दफाई में स्थित छठ कुल घाट 7 छठ घाटो मे सैकड़ो श्रद्धालुओं के द्वारा गुरुवार की शाम डूबते और शुक्रवार की प्रातः उगते सूर्य की पूजा कर व्रत को मनाया।
गुरुवार की शाम डूबते और शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा के समय व्रतियों, श्रद्धालुओं के साथ नगर परिषद क्षेत्र की जनता, श्रद्धालु, निर्वाचित जन प्रतिनिधिओं में निकाय के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया,सभापति रवि सिंह,रंजीत सिंह,सहित पार्षद चंदा देवी महरा,विजेंद्र देवांगन, निर्भय नारायण राव,रिंकू दीवान एवं अन्य निर्वाचित जन प्रतिनिधियों सहित सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही, व्यवस्था में लगे निकाय के कर्मियों का भी उपस्थिति से सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त थी,समाज के सभी वर्गों के लोंगो ने अपने-अपने स्तर से इस महापर्व में अपनी अपनी सहभागिता की।
निकाय के अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने इस अवसर पर कहा कि भगवान भास्कर एवं छठी मैया की कृपा समस्त श्रद्धालुओं, नागरिकों पर बनी रहे और सबकी उन्नति और तरक्की निरंतर होती रहे। साथ ही कहा कि छठी मैया के उपासना के इस महापर्व के अवसर पर निकाय ने अपने स्तर से कोई कमी नही की,छठ का त्यौहार भक्तजनो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है,इसलिए छठ घाटो की साफ-सफाई,रंगाई- पोताई, सौंदर्यीकरण सहित जल स्त्रोतों से मलवा निकासी,डैम बंधान,पानी टंकियों की साफ- सफाई जैसे कार्यों पर समय रहते विशेष ध्यान दिया गया था, निकाय क्षेत्र के जो- जो छठ घाट में कच्चे छठ घाट है अभी उन सभी घाटों को आगामी छठ महापर्व के पहले सभी घाटों को पक्के घाट बना दिए जाएंगे।
निकाय क्षेत्र के सभी श्रध्दालुओं ने खुशी और उल्लास के साथ आस्था के महापर्व छठ पर्व को मना मनाया।