छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति हायर सेकंड्री स्कूल पामगढ़ में आनंद मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल आयोजन
 
                पंकज कुर्रे
पामगढ़। शिक्षा पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति हायर सेकंड्री स्कूल,संत शिरोमणि गुरु घासीदास कॉलेज एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ में आनंद मेला का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार लहरे (तहसीलदार पामगढ़) अध्यक्षता -श्रीमती उषा दिव्य (सचिव, कर्मफल शिक्षण समिति) विशिष्ट अतिथि- जयराम सारथी(सहायक बीईओ पामगढ़), कमल जीत राय (संचालक सदस्य),श्रीमती नमीता जीत राय (कोषाध्यक्ष कर्मफल शिक्षण समिति), सुरेन्द्र भार्गव (प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय), दिलीप कुमार सुमन (प्राचार्य विद्यालय), श्रीमती रम्भा मनहर अनंत (प्रधान पाठिका कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़) एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार लहरे (तहसीलदार पामगढ़) अध्यक्षता -श्रीमती उषा दिव्य (सचिव, कर्मफल शिक्षण समिति) विशिष्ट अतिथि- जयराम सारथी(सहायक बीईओ पामगढ़), कमल जीत राय (संचालक सदस्य),श्रीमती नमीता जीत राय (कोषाध्यक्ष कर्मफल शिक्षण समिति), सुरेन्द्र भार्गव (प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय), दिलीप कुमार सुमन (प्राचार्य विद्यालय), श्रीमती रम्भा मनहर अनंत (प्रधान पाठिका कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़) एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा अपने प्रेरणात्मक उद्धबोधन में चाचा नेहरू जी का बच्चों व भारत देश के प्रति समपर्ण उदारता,स्नेह भाव तथा इस कार्यक्रम में व्यापार के माध्यम से आर्थिक क्रियाओं की समझ को बताया गया साथ ही साथ विद्यालय के लगभग तीन सौ प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट, मनलुभावन ब्यंजन/पकवान एवं आधुनिक भारत में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को आत्मसात कर विभिन्न विषयों पर विज्ञान प्रदर्शनी(माडल) और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनोखी मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
इस सफल आयोजन हेतु संस्थान के प्राचार्य गण, शिक्षक गण एवं नन्हेमुन्हे प्यारे बच्चों/पालकों को डां.राजाराम शकुंतला बनर्जी जी (संस्थापक)के द्वारा आशीर्वाद,कोटिश बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।



