छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला पहुँचे कसडोल, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र साहू की अगुवाई में शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत

(हेमंत बघेल)

कसडोल। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला आज बिलाईगढ़ दौरे में है, इस बीच बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष सुरेंद्र साहू के अगुवाई में संघ के सदस्यों द्वारा अपने प्रांताध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ कसडोल नगर के विश्राम गृह में स्वागत किया।

प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कई अहम बिंदुओं में बात किया साथ ही उन्होंने चैनल के माध्यम से प्रदेश भर के शिक्षकों से अपील भी किया की शिक्षा के स्तर को बढाने अपनी भुमिका ज्यादा से ज्यादा दे साथ ही फर्जी दस्तावेज के आधार में नौकरी कर रहे शिक्षकों पर तत्काल कठोर कार्यवाही करने की शासन प्रशासन से मांग किए, प्रांताध्यक्ष सहित प्रान्तीय सचिव के स्वागत में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेन्द साहू के साथ संतोष वर्मा कमलेश कश्यप, सन्तोष साहू, बसंत कैवर्थ, संपत साहू सहित काफी सँख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े