छत्तीसगढ़ में दिवाली पर रहेगी इतने दिन की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, बच्चों की होगी मौज

रायपुर। देशभर में अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में सभी राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों के छुट्टी रहेंगे। इस बार छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाईदूज पर ऐच्छिक अवकाश दिया है।
बता दें कि, राज्य सरकार ने 27 अक्टूबर को छठ पूजा की सार्वजनिक छुट्टी दी है और 28 अक्टूबर को भगवान सहस्त्रबाहु जयन्ती पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा। छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के अनुसार, राज्य में दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
इसके साथ ही 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को रविवार है तो इस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। तो इस हिसाब से छत्तीसगढ़ में कुल 8 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी। जिससे की इस बार की छुट्टियाँ कर्मचारियों, छात्रों और परिवारों के लिए त्योहार की खुशियां दोगुना करने वाली साबित होंगी।