गजपुरवापारा लोहर्सी के बच्चों ने टैलेंट तिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किए 

(पंकज कुर्रे )

पामगढ़।  बच्चों के टैलेंट को पंख देने हेतु सभी शालाओ से बच्चो को गायन ,वादन,नृत्य,नाटक और चित्रकारी हेतु आमंत्रित किया गया था, जिसमें सभी संकुलों से चयन होकर ब्लाक और ब्लाक स्तर में चयन होकर जिला स्तर पर टैलेंट दिखाए, इसी कडी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय गजपुरवा पारा लोहर्सी के बच्चों द्वारा जिला स्तर में बेहतरीन डांस कर द्वितीय स्थान प्राप्त किए। इस ग्रूप डांस में पल्लवी यादव कक्षा 2री, गौरव साहू कक्षा 4 थी, बिगेस्ट केवट 5 वी पुष्कर साहू 5 वी आदि ने भाग लिए।शाला के प्रधान पाठिका श्रीमती गणेशी बंजारे द्वारा बच्चो के हर कार्य में सहयोग करती है ।

इन्हें भी पढ़े