विद्यानिकेतन उ. मा विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में फिर लहराया परचम
पंकज कुर्रे
पामगढ़। अंचल की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्यानिकेतन उ. मा विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ का शिक्षा विभाग द्वारा घोषित 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा फल में प्रतिवर्ष की भांति अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है।

जहाँ विद्या निकेतन से हिंदी माध्यम 10 वीं में 35 प्रथम 30 द्वितीय एवं 15 तृतीय श्रेणी से वैसे ही कक्षा 12 वीं में 30 प्रथम 38 द्वितीय एवं 8 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं । साथ ही विद्यालय का 87 % रिजल्ट रहा । जिसमे हिमांशी साहू 92% देवस्य प्रताप सिंह 90% राम सागर पटेल 86 % आस्था खरे 85 % कृष्णा कुमार पटेल 85% कल्पना सूर्यवंशी 82%कौशल टंडन 82% यशोदा शर्मा 79 .4 %भावना निर्मलकर 79% आरती पेटल 79% विजेंद्र यादव 78%सत्यम कुमार सोनी 77% रिया अनंत 77% साहिल भार्गव 76% शोभा साहू 75 .4%टिकेश्वर 75%वर्षा कमल 74 % धर्मेन्द्र 74%पम्मी टंडन 72% खगेश साहू 70 % उसी प्रकार ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल से कक्षा 10 वीं में 16 प्रथम 15 द्वितीय एवं 12 वी से 7 प्रथम 14 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।
जिसमे समीर पटेल ने 93%, सौम्या पिटर 84%, पियूष
राज चौहान 82%, 82% ,सोनाली डनसेना 82%,दीप जुनेजा 78.8 % , प्राव्या गाँधी 78%,आकाश पटेल 77 %,डागेश्वर साहू 72 .5 % प्रतिशत अंक प्राप्त किया ।
परीक्षा परिणाम के घोषणा के पश्चात् विद्यालय के सफल परीक्षा परिणाम पर संस्थान के संचालक नरेन्द्र पाण्डेय ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की सन 2000 से लेकर आज तक विद्यालय का परीक्षा परिणाम में निरंतर श्रेष्ठता सिद्ध किया है इसका मुख्य कारण विद्यालय द्वारा दिया जाने वाली शैक्षणिक सुविधाओं को बच्चों ने अपनाया है और अपने पढाई को निरंतर मजबूत किया है । विद्यालय का संस्कार क्षम वातावरण एवं श्रेष्ठ विषय शिक्षकों का मार्ग दर्शन ही यहाँ के बच्चों की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास करता है कुछ बच्चों ने गणित एवं विज्ञान जैसे विषयों में 100 अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के विभाग प्रमुख अखिल शुक्ल ने विद्यालय के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था तथा प्रत्येक छात्र पर शिक्षकों का ध्यानाकर्षण का परिणाम है इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस पद्धति को अपनाकर अपना नाम करने वाले बच्चो को शुभकामनायें दी ।
विद्यानिकेतन उ माँ विद्यालय के प्राचार्य ए के मिरे एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डी के प्रधान ने शिक्षकों एवं सभी सफल विद्यार्थियो को शुभकामनाए प्रेषित की । परीक्षा परिणाम के घोषणा से विद्यालय के अभिभावकों ,शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है ।