क्षेत्र के विद्यालयों में मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने सजाया मेला
(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। नगर क्षेत्रांन्तर्गत संचालित रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ एवं सरास्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में गुरुवार 14 नवम्बर को बालदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विद्यालयीन बच्चों द्वारा विद्यालय परिसरों में खाने-पीने के भिन्न-भिन्न व्यंजनों कि दुकानें लगायी गयी। वहीं अन्य बच्चों सहित उनके अभिभावक एवं नगरपालिका बिजुरी कि अध्यक्षा-उपाध्यक्षा भी आयोजित बालमेला में पहुंचकर, दुकानों में खरीदारी किया गया, साथ ही पसंदीदा व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया गया।
आरकेवीवी में 6 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा लगाया गया दुकान
नगर के वार्ड क्रमांक 07 स्थित कपिलधारा कालोनी में संचालित रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर जहां कक्षा 6 वी से 12 कक्षा के कुछ बच्चों ने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का दुकान सजाया। वहीं अन्य और बच्चों ने इन दुकानों से खरीददारी कर, उन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साथ ही कक्षा 01 से 05 वी कक्षा तक के सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा रंग बिरंगी परिधानों में विद्यालय पहुंचने का आग्रह किया गया था। जिस पर अमल करते हुए छोटे बच्चे तरह-तरह के रंग-बिरंगे परिधानों में विद्यालय पहुंचा गया। जिन्हे कक्षा शिक्षकों द्वारा मिठाईयां बांटकर, उनके साथ बालदिवस मनाया गया।
सरास्वती शिशु मंदिर में भी खास रहा बाल आयोजित मेला
नगर अन्तर्गत संचालित सरास्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी विद्यालयीन छात्रों द्वारा दुकानें सजाकर बालमेला का आयोजन किया गया। वहीं अन्य छात्रों द्वारा बहुतायत में आयोजित बालमेला के दुकानों पर खरीदारी करते हुए भिन्न-भिन्न व्यंजनों का स्वाद चखे।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री के याद में मनाया जाता है बालदिवस का कार्यक्रम
ज्ञातव्य है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को इलाहाबाद उत्तरप्रदेश में हुआ था। नेहरू जी अपने जीवनकाल के दौरान छोटे बच्चों से अत्याधिक स्नेह किया करते थे। यही कारण है कि उनके मरणोपरांत भी समूचा भारत देश प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को बालदिवस के रूप में मनाता है।