जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भिन्न-भिन्न तलाबों कि हुयी साफ-सफाई।

(राकेश चंद्रा)

बिजुरी। प्रदेश के मुखिया डाॅ. मोहन यादव द्वारा 05 जून से प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान कि शुरुआत की गयी है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश भर के सभी जल-स्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई के साथ-साथ इन स्थानों पर वृक्षारोपण के कार्य को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। लिहाजा प्रदेशभर में अभियान अवधि के दौरान 5 करोड़ 50 लाख नए पौधे रोपने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे संपूर्ण प्रदेशभर में जन भागीदारी के माध्यम से किया जाएगा। मसलन प्रदेश सरकार के मंशानुरूप आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिला क्षेत्रांतर्गत कोयला उत्पादन कि नगरी कही जाने वाली नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी में स्थानीय निकाय कि अध्यक्षा सहबिन पनिका एवं नगरपालिका उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड क्रमांक 07 स्थित भालूगुड़ार के तलाब एवं वार्ड क्रमांक 09 स्थित सूर्य मंदिर देवी तलाब में घाट कि साफ सफाई एवं जल संवर्धन का कार्य कराया गया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार साहू एवं स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर कैलाश कुमार सहित उपयंत्री देवल सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक लखन लाल पनिका, कमलेश त्रिपाठी, उपयंत्री धनंजय पटेल, स्वच्छता पर्यवेक्षक देव सिंह मरकाम व निकाय के समस्त स्वच्छता कर्मचारी द्वारा सामूहिक सहयोग से स्वच्छता का कार्य संपादित किया गया।

इन्हें भी पढ़े