ट्रक की चपेट में आने पर युवक की मौत, परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग, विवेचक ने अन्य को बनाया आरोपी, इधर एसएसपी सदानन्द कुमार ने विवेचक को किया सस्पेंड

भाटापारा। बीते रात्रि क्षेत्र के कृषि मंडी के पास ट्रक की चपेट में आने से ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गया था। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों सहित परिजनों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव थाने में रखकर घेराव कर दिया था इधर सैकड़ो महिला पुरुषों सहित लोग शहर थाने का घेराव कर उचित मुआवजा सहित कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, साथ ही परिजनों का आरोप था कि जांच अधिकारी ने ट्रक के ड्राइवर को बदलकर अन्य ड्राइवर को आरोपी बनाया दिया है,

पूरे मामले में विवेचक ने गलत कार्रवाई की है, जिसके बाद में विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक इतवारी राम वर्मा को गलत कार्यवाही करने के आरोप में ssp सदानन्द कुमार ने निलंबित कर दिया गया है। इधर परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग किया है, फिलहाल मामले में एसडीओपी आशीष अरोरा ने कहा कि गलत कार्रवाई की सूचना के बाद एसएसपी सर ने जांच अधिकारी को निलंबित करने के साथ जांच बैठा दिया गया है।

परिजनों ने क्या कहा…

देखिये एसडीपीओ आशीष अरोरा ने क्या कहा…

इन्हें भी पढ़े