National Highway में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, मोटरसाइकिल सवार को दौड़ाया फिर तोड़ डाला बाइक, 1 घंटे तक लगा रहा जाम, केंदई रेंज के कापा नावापार के मुख्यमार्ग का मामला

(विजय साहू)

कोरबा। जिले में लगातार दंतैल हाथी का दस्तक नजर आ रहा है, जिसके कारण नेशनल हाईवे में सफर जरा संभल कर लोग कर रहे है, दरअसल शुक्रवार को 38 हाथियों में एक दंतैल हाथी तकरीबन 1 घंटे तक मुख्य मार्ग में उत्पात मचाता रहा। सबसे पहले दंतैल हाथी ने मोटरसाइकिल में आ रहे युवक को दौड़ाया इधर युवक जान बचाकर भागा तो हाथी ने मोटरसाइकिल का पुर्जा पुर्जा तोड़ डाला।

इधर हाथी ने मोटरसाइकिल के बाद ट्रक सहित तमाम भारी वाहनों के करीब से गुजरता रहा लोग मुख्य मार्ग में अपना वाहन खड़ा कर दिए थे तो कुछ कार हाथी को देखकर रिटर्न्स होने लगे तो कुछ हाथी की करतुते मोबाईल में रिकॉर्ड करते रहें। बहरहाल एक घंटे तक नेशनल हाइव पर चक्काजाम रहा। दोनो तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही थी, आपको बता दे कि यह पूरा मामला केंदई रेंज के कापा नावापार के पास मुख्य मार्ग की बताई जा रही है, इधर अब हाथी की आवक से क्षेत्र वासी दहशत में है, फिलहाल वन विभाग हाथियों के मूवमेंट में नजर बनाया हुआ है।

देखिये वीडियो…

इन्हें भी पढ़े