स्वछता ही सेवा हर घर स्वछता के तहत ससहा में लीलागर नदी के तट, बाजार और ग्राम पंचायत के सामने सफाई कार्य किया गया

(पंकज कुर्रे)

ससहा / ग्राम पंचायत ससहा जनपद पंचायत पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव,स्वछता के संघ” अभियान के तहत ग्राम ससहा के लीलगर नदीं में बने पचरी का साफ सफाई, बाजार स्थल का सफाई एवं ग्राम पंचायत के आसपास स्थल का सफाई किया गया जिसमें स्वछता के दैनिक जीवन मे निरंतर करने हेतु संकल्प लिया गया जीवन मे स्वछता नहीं होने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया और प्रतिनिधियों के द्वारा निरंतर स्वछता की गतिविधि में भाग लेने की अपील ग्रामवासियों से की गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय कुमार साहू सभापति जनपद पंचायत पामगढ़ उत्तरा साहू सरपंच प्रतिनिधि बुधराम साहू उपसरपंच लखेश्वर यादव सचिव ग्राम पंचायत ससहा प्रेमचंद साहू रोजगार सहायक देवेंद्र कुमार साहू पंच रामसाय कश्यप जय किसन कैवर्त द्रविड़ सिंह पैंकरा देवनारायण रायसागर पंचम सिंग राजपूत संतोष कुमार साहू सत्यनारायण कुम्भज शांति बाई साहू गंगा बाई साहू आकाश साहू यज्ञदास वैष्णव रमेश पैंकरा सहित ग्रामीण जन उपस्तिथ होकर स्वछता गतिविधि में भाग लिए और स्वछता को अपने दैनिक जीवन मे आत्मसात करने हैतू संकल्प लिए।

इन्हें भी पढ़े