नगर पंचायत बिलाईगढ़ में स्वच्छता श्रमदान और वृक्षारोपण

(मदन खाण्डेकर /करन साहु)

बिलाईगढ़। दिनांक 18/09/2024 को नगर पंचायत बिलाईगढ़ समलाई माता उद्यान में स्वच्छता श्रमदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और हरित बनाना है प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत बिलाईगढ़ अध्यक्ष रामनारायण देवांगन, वार्ड क्रमांक 02 पार्षद सियाराम कहार, वार्ड क्रमांक 06 पार्षद लखेश्वर देवांगन, वार्ड क्रमांक 07 पार्षद भूपेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि शेखर भट्ट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चौधरी, बिलाईगढ़ मंडल महामंत्री,पूर्व सांसद प्रतिनिधि,समाज सेवी एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राधा राकेश, गोविंद शर्मा, लीलाबाई राकेश, एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।


नगर पंचायत के अधिकारियों और वार्ड पार्षदों ने मिलकर उद्यान एवं उसके समीप स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों एवं झाड़ियों की सफाई की गई, कूड़ा-कचरा हटाया गया। इसके अलावा सभी ने उद्यान में वृक्षारोपण किया। इस दौरान फलदार और फूलदार पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम शहर को हरित और स्वच्छ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष रामनारायण देवांगन ने कहा, “हमारा उद्देश्य शहर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाना है। हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से शहर के निवासियों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी स्वच्छता और वृक्षारोपण में भाग लेंगे। वहीं बिलाईगढ मंडल महामंत्री एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राधा राकेश ने कहा कि हम नगर पंचायत बिलाईगढ़ के निवासियों से अपील करते हैं कि वे स्वच्छता में भाग लें और शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।



इन्हें भी पढ़े