संकुल सुन्द्रावन के गबौद स्कूल में हुआ संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव और विदाई सह सम्मान कार्यक्रम

(नीलकमल आज़ाद)

पलारी।आज संकुल सुन्द्रावन के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गबौद में कसडोल विधायक माननीय श्री संदीप साहू जी के उपस्थिति में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक और प्रांताध्यक्ष संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ विक्रम राय ने उद्घाटन भाषण दिया। संकुल की दर्ज संख्या और शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। संकुल के शिक्षकों को नवाचार और पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए योगेश चंद्राकर, पूनम दर्रों, ज्योति चौहान, भवानी चंद्राकर और दिलीप वर्मा को संकुल स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार मिला। पांचवी, आठवीं और दसवीं में संकुल में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और कलम देकर सम्मानित किया गया। संकुल से पदोन्नत होकर और युक्तियुक्तिकरण में अतिशेष होने के कारण संकुल से अन्य विद्यालय गए शिक्षकों को संकुल स्तरीय विदाई सह सम्मान दिया गया। संकुल से महेश्वरी वर्मा, सोनू सिंह राजपूत, भेखलाल साहू, तुलाराम मनहरे, संजय चंद्राकर, रजत टोप्पो और नरेंद्र मानिकपुरी को मोमेंटो, श्रीफल, साल, गुलदस्ता और कलम देकर सम्मान से विदाई दी गई। नव प्रवेशी छात्रों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक देकर शाला प्रवेश कराया गया। साथ ही उन बच्चों को गुलाल लगाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। नववीं के छात्रों को सायकल वितरण भी किया गया।  एक पेड़ मां के नाम से शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा घृतलहरे, जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे, जनपद सदस्य टिकेश्वरी नरेश वर्मा और कृष्णा आजाद जी, सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी सतीश महेश्वरी, पत्रकार नीलकमल आजाद, सरपंच चांदनी जायसवाल, उप सरपंच पंकज घृतलहरे, सुभाष घृतलहरें, पूर्व सरपंच नानक वर्मा, मनोहर घृतलहरे, विष्णु बंजारे, बालूराम वर्मा, लोचन बांधे रूपेंद्र चंद्राकर के आथित्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। संकुल से संकुल प्राचार्य अशोक वर्मा, संकुल समन्वयक विक्रम राय, हुलेश साहू, दानेश्वर साहू, कौशिल्या सोनकेवरे, ओम प्रकाश कुर्रे, कामदेव चक्रधारी, लीला चंद्राकर, पवन मंडले, अन्नपूर्णा ध्रुव, लीलावती ध्रुव, पूरण साहू, सावित्री वर्मा, टीकम दीवान, खुमेंद्र वर्मा गेंदसिंह ध्रुव सहित बड़ी संख्या में पालक, ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता कुर्वे ने किया और आभार संकुल प्राचार्य अशोक साहू ने किया।

इन्हें भी पढ़े