आदेश जारी होने के छह दिन बाद भी सीएमओ ने नहीं लिया चार्ज

कभी भी लग सकती है आचार संहिता
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। नवगठित नगर पंचायत पामगढ़ में सीएमओ के द्वारा चार्ज नहीं लिया जा रहा है। पदस्थापना आदेश जारी हुए छह दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक पदभार ग्रहण करने यहां नहीं पहुंचे हैं। जबकि पदस्थापना आदेश में नगरीय प्रशासन विभाग ने स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए तत्काल नए जगह पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी हुए हैं।
मगर इसके बाद भी अब तक सीएमओ चार्ज लेने पामगढ़ नहीं पहुंचे हैं। इधर लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी दिन आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। इसके पूर्व ही पदभार नहीं लेने की स्थिति में फिर तीन से चार माह के लिए आदेश अधर में लटक जाएगा जिससे नगर पंचायत के अनुरूप विकास कार्य भी शुरू नहीं हो पाएंगे और पामगढ़वासियों को और इंतजार करना पड़ेगा।
जबकि आदेश जारी होने के बाद से पामगढ़ नगरवासियों में नए अधिकारी के आने का ब्रेसबी से इंतजार हो रहा है।
गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन विभाग एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के द्वारा 7 मार्च को सीएमओ और राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश निकाला है। इसमें नगरपालिका कुम्हारी में पदस्थ दीपक शर्मा सहायक वर्ग 2 को पामगढ़ नगर पंचायत का प्रभारी सीएमओ बनाकर भेजा गया है, लेकिन स्थानांतरण आदेश जारी हुए छह दिन बीत गए, अभी तक उनके द्वारा पामगढ़ सीएमओ का चार्ज नहीं लिया गया है।
पहले ही सात माह की हो चुकी है देरी
बता दें पामगढ़ को नगर पंचायत बनाने अधिसूचना जारी होने के बाद सात माह बाद जाकर यहां प्रशासनिक अधिकारी की पहली पोस्टिंग की गई है। अधिसूचना जारी होने के सात माह बाद भी यहां सीएमओ की पोस्टिंग नहीं हो पाई थी। इसको लेकर स्थानीय विधायक शेषराज हरवंश ने विधानसभा में मुद्दा भी उठाया था।
इसके बाद जाकर आखिरकार अधिकारी की यहां पदस्थापना कर दी गई है लेकिन प्रभारी सीएमओ के द्वारा चार्ज ही नहीं लिया जा रहा। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है कि नया नगर पंचायत होने के कारण शायद अधिकारी यहां आना नहीं चाह रहे।
आचार संहिता लगने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि वजह जो भी हो, चार्ज लेने में देरी के चलते नपं बनने का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।