छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज भाटापारा महासभा के एक दिवसीय सम्मेलन रीवाडीह में होगा संपन्न , आठ राज के यादव समाज के लोग होंगे शामिल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे टंकराम वर्मा मंत्री राजस्व व आपदा प्रबंधन

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पामगढ़ छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज भाटापारा महासभा के तत्वाधान में एक दिवसीय महा सम्मेलन दिनाँक 16 मार्च 2024 को रात्रि 8:00 बजे प्रारंभ होगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  टंकराम वर्मा मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,खेल एवं युवा कल्याण छ.ग.शासन रायपुर अध्यक्षता द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी एवं पूर्व संसदीय सचिव छ.ग.शासन अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जनकराम वर्मा अध्यक्ष भाटापारा महासभा विशिष्ट अतिथि परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार संदीप योगेश यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर रमेश यदु संरक्षक महासभा रमेश यदु संरक्षक पुहुपराम यदु संरक्षक संतोष यादव संरक्षक लेखराम यादव संरक्षक देवीराम यादव संरक्षक गणेशराम संरक्षक मोहन यादव संरक्षक शामिल होंगे।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरीश यादव अध्यक्ष रींवा राज सियाराम यादव ठेठवार लेखराम यादव सचिव बोधन यादव हेमराम यादव कोषाध्यक्ष मुरलीधर यादव संचालक पुरषोत्तम यादव जोर शोर से लगे हुए है।

छत्तीसगढ़ के आठ राजो से आने वाले सामाजिक बंधुओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सुसंस्कृत समाज के लिए सुसंगठित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील संतोष यादव महासचिव अमित यादव मीडिया प्रभारी एवं लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज द्वारा किया गया है।

इन्हें भी पढ़े