पंचायत सचिव की मनमानी के खिलाफ शिकायत, कलेक्टर के दर पर पहुंचे उप सरपंच सहित ग्रामीण

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर-चांपा / पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुईगांव के पंचायत सचिव राजकुमार सुनहरे की मनमानी उच्च स्तर पर, उप सरपंच सहित पंच और ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय जनदर्शन में पहुंच शिकायत किए। ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराया है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

उप सरपंच एवं पंचों का आरोप है कि पंचायत सचिव अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। सचिव द्वारा जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के बदले ग्रामीणों से अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव न तो ग्राम पंचायत की ग्राम सभा व पंचायती बैठकों में शामिल होते हैं, और न ही नियमित रूप से पंचायत कार्यालय आते हैं। बार – बार मौखिक रूप से पंचायत में उपस्थित रहने के लिए कहने के उपरांत भी सचिव द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। आरोप यह भी है कि सचिव राजकुमार सुनहरे ग्राम पंचायत भुईगांव में पदस्थ होने के बावजूद लगभग 20 किलोमीटर दूर पामगढ़ में निवास करते हैं, जिससे पंचायत के कई आवश्यक कार्य बाधित होता है।

सचिव के इस रवैये के कारण ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत भुईगांव में पदस्थ सचिव राजकुमार सुनहरे का तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि पंचायत कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

 

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439

इन्हें भी पढ़े