सरपंच, सचिव खिलाफ अनेकों मामले की गंभीर शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत

(बब्लू तिवारी)

जशपुर। पत्थलगांव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खाडामाचा के ग्रामीणों ने बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर ग्राम के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक के खिलाफ अनेकों ग़भीर शिकायत दर्ज कराया है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत खाडामाचा के सरपंच , सचिव व रोजगार सहायक द्वारा पंचायत में जमकर मनमानी करते हुए पंचायत के विभिन्न योजनाओं से प्राप्त राशि का सदुपयोग न कर मनमानी तौर से अपनी स्वार्थ हित हेतु राशि आहरण कर गबन की जाती है, जिससे संबंधित हितग्राही वंचित हो जाते है और यह भी कि पंचायत में कभी भी ग्राम सभा आयोजित नहीं की जाती है और न ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाती है मात्र औपचारिकता निभाने के लिये एजेण्डा अनुसार ग्राम सभा पंजी में अपनी इच्छानुसार प्रस्तावित कर दर्ज की जाती है।

जिसे पंचायत क्षेत्र के आम जनता अपेक्षित रह जाते है। ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर पंचायत की मुलभूत योजनाओं की अनुदान राशि ,11 वित्त आयोग से 15वें वित्त आयोग की प्राप्त राशि के संबंध में जांच की मांग की है इसके साथ साथ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य डभरी निर्माण, खेत समतलीकरण, मेड़ बंधन कार्य एवं कुआ निर्माण कार्य आज तक अपूर्ण है। फर्जी मस्टर रोल बनाकर सम्पूर्ण राशि आहरण कर ली गई है।जो मजदूर कभी भी किसी निर्माण कार्य में काम नहीं किया है उसके खाते में मजदूरी राशि डालकर स्वंय सचिव, सरपंच, सहा. सचिव निकलवाकर ले लेते है जिसके कारण कार्यरत मजदूर मजदूरी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी मजदूर के तौर पर अनिल खलखो पिता रामसाय, सुशील खलखो पिता सिरिल खलखो, विरेन्द्र एक्का पिता मार्टिन एक्का, रूपसिंह नाग पिता जगसाय, जगसाय यादव पिता रुंगटू यादव, कैलाश नाग पिता शत्रुधन नाग, संजय एक्का पिता मार्टिन एक्का, दिलीप तिर्की पिता मदन तिर्की, राकेश तिर्की पिता मदन तिर्की, ब्लासियुस तिग्गा पिता चार्लेस तिग्गा, प्रकाश तिग्गा पिता हिरा तिग्गा, पौलुस तिर्की पिता पुत् तिर्की, जोहन तिर्की पिता पुतू तिर्की, लेरसा तिर्की पिता राफेल तिर्की, निर्दोष टोप्पो पिता कमिल टोप्पो जैसे अनेकों मजदूरों के खाते में राशि डालकर बंदरबांट किया गया है।