पूर्ण शराबबंदी: हटौद पंचायत में महिला दिवस पर महिलाओं का हुआ सम्मान, नवनिर्वाचित सरपंच ने किया शराब बंदी की घोषणा, पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया सहयोग

(भानु प्रताप साहू/रौनक साहू)
KASDOL। जिले के विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत हटौद में महिला दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच गायत्री देवी जाटवर द्वारा गांव में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर दिया गया है, जिसके परिपेक्ष्य में शनिवार को ग्राम में महिला सम्मान समारोह आयोजित कर जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुमलता पैकरा सहित कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा को बुलाकर बाकायदा शराब बंदी पर सहयोग करने की बात कही गई। जिसपर थाना प्रभारी ने पूर्ण शराब बंदी का आश्वासन दिया और सरपंच ने आगामी होली पर्व पर आदर्श होली मानने की अपील ग्रामवासियों से किया गया। इधर ग्राम के शिक्षक प्रधान पाठक मनोज जाटवर ने भी शराबबंदी का समर्थन किया है और श्री जाटवर ने कहा कि नशा समाज के साथ घर को बर्बाद करता है, इसलिए समाजहित में हर पंचायत को शराबबंदी करना चाहिए।
“शराबबंदी कर गांव को करेंगे शराबमुक्त”
KHABAR SHATAK.IN से बातचीत के दौरान नवनिर्वाचित सरपंच गायत्री देवी ने कहाँ कि चुनाव के दौरान ही गांव में पूर्ण शराबबंदी की बात कही गई थी जिसपर आज चुनाव जीतने के बाद मेरे द्वारा महिला दिवस के अवसर पर सभी पंचों के सहयोग से गांव में पूर्ण शराबबंदी का पहल किया जा रहा है, जिसमें सभी युवाओं सहित जनप्रतिनिधियो का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। और सबके सहयोग से गांव में पूर्ण शराबबंदी कर एक मिशाल पेश कर आदर्श गांव बनाएंगे। अगर गांव में आज के बाद किसी के द्वारा अवैध शराब बेचा जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।
“महिलाओं का हुआ सम्मान”
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जनपद अध्यक्ष कुसुमलता पैकरा, बम्हनी सरपंच, बैगनडबरी सरपंच, बिलारी सरपंच प्रतिनिधि, सहित ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच गायत्री देवी जाटवर, पंचों का सम्मान किया गया गया। इस दौरान मौजूद सभी महिला जनप्रतिनिधियों के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा और गांव में हो रहें शराबबंदी की विशेष पहल पर पंचायत प्रतिनिधियों को धन्यवाद देने के अलावा अच्छी पहल पर सहमति जताया है साथ ही इस पंचायत की पहल को अपने ग्रामों तक भी लागू करने की बात कही गई है।
यह रहें मौजूद…
महिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुमलता पैकरा, बीडीसी मोरध्वज पैकरा, सरपंच गायत्री देवी जाटवर, बिलारी सरपंच प्रतिनिधि निर्मल सिंह, बैगनडबरी सरपंच रजनी महिलांगे, असनिंद सरपंच संतोष ध्रुव, बम्हनी सरपंच, पंच कुन्ती बाई पैकरा, राम सागर पैकरा, कांती बाई पैकरा, उर्मिला पैकरा, शिव कुमारी बांधे, रथ राम बांधे, नकुल सिंह पैकरा, भुनेश्वर पटेल, संत राम धुव, देविका पटेल, गोदावरी पटेल, मीना बाई पटेल, अन्नपूर्णा सेन, यशोदा पटेल, द्वारिका प्रसाद पटेल, ठंडा राम पटेल, शोभित राम पटेल, बलदाऊ ध्रुव, जानकी बाई पैकरा सहित अन्य मौजूद रहें।