धान बेचने किसानो को हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, एसडीएम कार्यालय पामगढ़ का किया घेराव , विधायक सहित किसान कई घंटों तक धरने पर बैठे रहे 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। जिले में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। धान बिक्री के लिए टोकन जारी नहीं होने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश के नेतृत्व में किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय पामगढ़ का घेराव किया । साथ ही एसडीएम के गेट के सामने विधायक ने पार्टी कार्यकर्ता किसानों के साथ कई घंटों तक धरने पर बैठे रहे। अचानक हुए इस आंदोलन से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
धरने में बड़ी संख्या में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

किसानों का कहना है कि उनके सभी दस्तावेज, पंजीयन और रिकॉर्ड सही होने के बावजूद धान और शेष धान की बिक्री के लिए दूसरा टोकन नहीं काटा जा रहा है। इससे किसान मानसिक तनाव के साथ-साथ गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि धान खरीदी की पूरी व्यवस्था अव्यवस्थित हो चुकी है और प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। धरने के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही पामगढ़ एसडीएम मौके पर उपस्थित नहीं थे जिससे नाराज किसान और कांग्रेस के लोगों ने पामगढ़ एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए । स्थिति बिगड़ती देख तहसीलदार मौके पर पहुंचे और विधायक और किसानों से चर्चा कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। हालांकि प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन मिलने और किसी ठोस समाधान की घोषणा न होने से किसानों की नाराजगी कम नहीं हुई। इस दौरान पामगढ़ तहसीलदार महेंद्र लहरे किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही टोकन जारी कर धान खरीदी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस दौरान पामगढ़ विधायक  शेषराज हरवंश, ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर, राम कुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड , पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव हरप्रसाद साहू , जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य,विधायक प्रतिनिधि नीरज खूंटे, मंडल अध्यक्ष योगेश बघेल, कल्याण सिंह बर्मन, पार्षद अशोक खूंटे, कोमल भ्रमभट्ठ, सनी यादव, ऊदल कश्यप, नरेश कश्यप, किशोर सिंह , सुरेश तिवारी , शशि प्रताप टांडे ,नरेश कश्यप राजेंद्र यादव , नवीन सोनी , देव खोटेल , राधेश्याम नोर्गे राजवर्धन सिंह, नारायण साहू, अग्नि सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान उपस्थित रहे।






इन्हें भी पढ़े