अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ पामगढ़ में कांग्रेस ने दिया धरना
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के नेतृत्व में अघोषित विद्युत कटौती और विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन विद्युत दरों में हुई बेतहाशा वृद्धि और अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में 8 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के नेतृत्व में पामगढ़ में भी बिजली ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए विद्युत दरों को वापस लिए जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद कर प्रदेश की आमजनता सहित किसान भाइयों को राहत पहुंचाए जाने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार पामगढ़ को ज्ञापन देकर प्रदर्शन की समाप्ति की गई।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस से आए प्रभारी उत्तम पाटले के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमिटी पामगढ़ के अध्यक्ष नवल सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव हरप्रसाद साहू, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, अजय दिव्य, नगर कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के अध्यक्ष योगेश बघेल, नगर कांग्रेस कमेटी खरौद के अध्यक्ष प्रमेंद्र यादव, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष उदल कश्यप, एनएसयूआई अध्यक्ष विजय यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गेश्वर तिवारी, अधिवक्ता ओंकार रायसागर, अधिवक्ता भारत भूषण बंजारे,महका सरपंच मंजू टंडन,भुवनेश्वर साहू, योगेंद्र साहू, नील सिंह यादव,राजकपूर साहू,द्वारका यादव, के बी यादव,मनहरण श्रीवास,राजकुमार बंजारे, हर्षवर्धन सिंह, रूपेश कश्यप,रितेश निर्मलकर,अनिल साहू के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।