कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। जिले के गिरौदपुरी धाम अन्तर्गत महकोनी के अमरगुफा स्थित जैतखाम काटे जाने से नाराज सतनामी समाज ने सही आरोपियों की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनाम समाज ने 10 जून को प्रदर्शन किया था। इस दौरान हुई हिंसा के खिलाफ कांग्रेस ने आज बलौदाबाजार में प्रदर्शन किया। पूर्व घोषित प्रदर्शन के बाद धारा 144 लगने के कारण जिला मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन को कांग्रेसियों को जिला कांग्रेस भवन में ही करना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस के नेता मुंह पर काली पट्टी बांधकर बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट कार्यालय जाने के लिए रैली करते हुए निकले।
जिन्हें बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने कांग्रेस भवन के सामने ही रोक लिया। यहीं पर जिला प्रशासन के तरफ से आए हुए तहसीलदार राजू पटेल के द्वारा कांग्रेस का ज्ञापन लिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार घटना को रोकने में असफल रही और अब कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए धारा 144 लागू की है। पलारी में उन्हें रोका गया उनके साथ ही अन्य नेताओं को भी पलारी पुलिस ने रोक लिया था। उन्होंने साय सरकार से इस्तीफा की मांग की। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने फाइनेंस कर प्रदर्शन को आयोजित कराया कांग्रेस जब प्रदर्शन कर रही है तो कांग्रेस के नेताओं को जगह-जगह रोका जा रहा है कांग्रेस के प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश की जा रही। हमने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और निर्दोष को छोड़े जाने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। विधानसभा बलौदाबाजार से प्रत्याशी रहे शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि सरकार धारा 144 को आगे बढ़कर प्रदर्शन को प्रभावित करने की कोशिश की उन्होंने कम संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सवाल पर कहा कि पुलिस प्रशासन जिस तरह से लोगों को रोक रही है इसी वजह से कांग्रेसियों की संख्या कम हुई है।