विद्युत कार्यालय के संभावित शिफ्टिंग पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पत्थलगांव में जोरदार प्रदर्शन

(बबलू तिवारी)

पत्थलगांव। पत्थलगांव विद्युत डिवीजन कार्यालय एवं कर्मचारियों को कुनकुरी स्थानांतरित किए जाने की खबर से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए बिजली कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पत्थलगांव का ‘डिमोशन’ कर कार्यालय को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायती धर्मशाला में एकत्र हुए, जहाँ से रैली निकालते हुए वे बिजली कार्यालय पहुँचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती, बढ़े हुए बिजली बिल, स्मार्ट मीटर से हो रही समस्याओं और कार्यालय स्थानांतरण को लेकर जमकर नारेबाजी की।

 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं के बिलों में चार गुना तक वृद्धि हो रही है, जिससे आमजन, किसान और व्यापारी वर्ग पर भारी आर्थिक बोझ पड़ा है। पत्थलगांव डिवीजन में सबसे अधिक राइस मिल, क्रेशर और बड़े औद्योगिक उपभोक्ता हैं, ऐसे में कार्यालय के स्थानांतरण से क्षेत्रीय विकास प्रभावित होगा।

 

कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि डिवीजन कार्यालय के कार्यपालन यंत्री डी. लगातार अनुपस्थित हैं और उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं, सहायक यंत्री मनीष खत्री ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि टीएसजी कार्यालय या कर्मचारियों के कुनकुरी स्थानांतरण की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है और यह महज अफवाह है। उन्होंने बताया कि कार्यपालन यंत्री आर. के. चंद्राकर अवकाश पर हैं और उनकी अनुपस्थिति में सजेंद्र मरकाम प्रभारी के रूप में दायित्व निभा रहे हैं।

 

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा और प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी भी कार्यालय को पत्थलगांव से हटाने की कोशिश की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

 

इस प्रदर्शन में कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती आरती सिंह, महेंद्र अग्रवाल, कुलविंद्र भाटिया, हरगोविंद अग्रवाल, गांधी तिवारी, अंकित शर्मा, ललित शर्मा, बिरेंद्र इक्का, प्यानी, रघु यादव, रवि खुंटिया, रत्ना पैंकरा, अनिता खाका, नीता कुर्रे, गायत्री डहरिया, विजय तिर्की, अशोक गुप्ता, घनश्याम सिदारा, बुधनाथ सरपंच, लक्ष्मी राठिया, सोनसाय, बसंत साहू, जगन्नाथ, मुरली यादव, खीति खुंटियां, शुक्लांबर, रमेश यादव, श्रवण सरपंच, अजिताभ कुजूर, रामनरेश पैंकरा, मस्तराम, उदय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

इन्हें भी पढ़े