शिवमहापुराण कथा में पार्षद पवन चीनी नें दिए 51000 रुपए की सहयोग राशि, आस्था के प्रति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं समाजसेवी पवन चीनी

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां अमलाई में आगामी 6 दिसंबर से बरगवां अमलाई सोडा फैक्ट्री ग्राउंड में होने जा रहे शिव महापुराण कथा में जहां सभी अपना सहयोग दे रहे हैं, और कथा आयोजन की तैयारी भी जोरों शोरों पर है चल रही है वही धार्मिक आयोजनों की अगर बात की जाए तो समाजसेवी पवन चीनी एक ऐसा नाम है जो सदैव ही आस्था के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और एक बार फिर से खुलकर दान करते हुए 51000 रुपए का दान किया है पवन चीनी लगातार समाज सेवा में एवं दान में आगे रहते हैं लोगों का सहयोग करना इनकी आदत सी बन गई है।
शिव भक्ति जन चेतना समिति द्वारा पार्षद पवन कुमार चीनी के इस सहयोग राशि को देखकर समिति के सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l क्योंकि इनका सहयोग ही काफी महत्वपूर्ण है लगातार आसपास के क्षेत्र में अपने आप को एक अलग पहचान देना किसी से काम नहीं है वहीं हाल ही में श्री राम कथा आयोजन में सहयोग राशि के रूप में 61000 रुपए प्रदान किए थे जिसके लिए उन्हें श्री राम कथा समिति अनूपपुर द्वारा पवन चीनी के परिवार सहित उनकी मित्र मंडली को आशीर्वाद प्रदान किया था, इसके पहले भी गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग करने के साथ- साथ उनकी मदद करना व हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में प्रथम आए हुए छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व टैबलेट देकर उनका मान बढ़ाना कोई इनसे सीखे अपने नेक कार्यों के लिए हरदम आगे आकर सहयोग करनें का नाम है पवन चीनी कोरोना काल में लगातार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका सहयोग करना किसी पुन्य कार्य से काम नहीं था l