छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर मतगणना आज, सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी गिनती, मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद, 3 लेयर में है सुरक्षा व्यवस्था

रायपुर। प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, 476 सहायक रिटर्निंग, 11 रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गण्नाकर्मी, 1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, इसके अलावा 84 विधानसभा क्षेत्र में 14 मेजो में गणना होगी। तो वही 6 विधानसभा में मतगणना 12 मेजो में गणना होगी। सुबह 8 बजे रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गणना होगी। सुबह 8.30 से ईवीएम की गणना हो प्रारंभ हो जायेगा। डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 10-11 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक मेज पर 500 से अधिक डाकमत पत्र की गणना नही होगी। मतगणना प्रारंभ किए गए नियत समय से एक घंटे पूर्व मतगणना केंद्र पहुंचना होगा। इधर सुरक्षा के मद्देनजर 3 स्तर पर बल तैनात किया गया है। साथ ही मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी। पूरे प्रक्रिया की सीसीटीवी से रखी जायेगी निगरानी। अभ्यर्थियों को केवल कागज और पेंसिल के साथ प्रवेश की होगी।अनुमति। गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल में कूलर, शीतल पेयजल, खाने की व्यवस्था की गई है। राज्य के मुख्य क्षेत्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रिजल्ट ट्रेंड्स को दिखाए जायेंगे।

इन्हें भी पढ़े