टिगड्डा चौक पर भारी वाहन की चपेट में आने से गौ माता की मृत्यु, ग्रामीणों ने किया सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार

(मिथलेश वर्मा)
SUHELA । बीती रात बलौदाबाजार के टिगड्डा चौक पर एक भारी वाहन की चपेट में आने से गौ माता की मृत्यु हो गई। घटना के बाद ग्राम के गौ सेवक विष्णु यादव (Gau Sevak Vishnu Yadav) और उनके साथियों ने मिलकर गौ माता का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया। उन्होंने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नारियल, अगरबत्ती, वस्त्र और नमक डालकर विधि विधान से पूजा कर गौ माता का अंतिम संस्कार किया।
टिगड्डा चौक में भारी वाहनों का आवागमन हमेशा बना रहता है, और इस चौक से होकर चार से पांच बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां भी स्थित हैं। यहां पर 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
ग्रामीणों ने बार-बार प्रशासन से मांग की है कि टिगड्डा चौक पर पुलिस व्यवस्था की जाए ताकि भारी वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण लगाया जा सके। यह मार्ग स्कूल, बैंक, तहसील कार्यालय, पटवारी ऑफिस और बाजार जैसी महत्वपूर्ण स्थानों से जुड़ा हुआ है, जिससे यहां यातायात की समस्या अधिक बढ़ जाती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि गौ माता की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जनधन की हानि से बचा जा सके। इसके साथ ही गौ सेवकों ने अपील की है कि ग्रामीण अपने-अपने गांव में गौ माता का सम्मान करें और उनकी रक्षा के लिए कदम उठाएं।
सुहेला के गौ सेवक विष्णु यादव (Gau Sevak Vishnu Yadav) ने बताया कि गाय भी हमारे घर के सदस्य की तरह होती है आज उनका रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है हमें भी जिस प्रकार से हम अपने परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार करते हैं उसी प्रकार से गौ माता का भी अंतिम संस्कार करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होती है इसलिए आज उनका विधि पूर्वक से आज उनका अंतिम संस्कार किया गया ।