क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, संगम क्रिकेट क्लब को पछाड़कर बाल्को कोरबा बना चैंपियन
(मानस साहू)
कसडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत छाँछी में संगम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बाल्को कोरबा और संगम क्रिकेट क्लब छाँछी के बीच रोमांचक मैच के साथ सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत छाँछी में पिछले 4 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था जिसका समापन 19 जनवरी को को हुआ।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बाल्को कोरबा की टीम ने संगम क्रिकेट क्लब छांछी को रोमांचक मैच मे दो विकेट से जीत दर्ज कर 30000 रूपये एवं शील्ड जीते दूसरे स्थान पर संगम छांछी रहा जिसे 20000 रूपये एवं शील्ड दिया गया तीसरे स्थान पर भुईगांव की टीम रही जिसे 10000 रुपये एवं शील्ड प्रदान किया गया चौथे स्थान पर JCC छांछी की टीम रही उन्हें 5000 रुपये एवं शील्ड प्रदान किया गया। प्रथम ईनाम अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, द्वितीय एवं तृतीय ईनाम बालेश्वर वैष्णव, चौथा ईनाम डाक्टर आर ए साहू जी के द्वारा दिया गया। मैन आफ द सिरीज JCC के खिलाड़ी धनेश्वर ध्रुव रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कमल कैवर्त्य ,सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक भुइगांव के खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विनोद वर्मा संगम छांछी बाल्को के खिलाड़ी आशीष को फाइनल मैच का मैन आफ द मैच दिया गया सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का ईनाम संगम के खिलाड़ी भरत वर्मा को दिया गया। उक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीयों को 701 रुपये एवं शील्ड खिलाड़ीयों को और मैन आफ द सीरीज में 2501 रुपये प्रदान किए गए पुरस्कार वितरण ग्राम पंचायत छरछैद के सरपंच भरत दास मानिकपुरी , कौंवाताल के सरपंच श्री पटेल, अधिवक्ता विजय वर्मा एवं शिवशक्ति अस्पताल के संचालक रमेश कुमार साहू के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। पुरस्कार वितरण के समय ग्राम छांछी के ग्रामीण एवं क्षेत्र के खिलाड़ी गण काफी संख्या में उपस्थित रहे मंच संचालन एवं कामेनटरी अजय वर्मा शिक्षक के द्वारा किया गया ।