डहरिया जी के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

मदन खाण्डेकर

गिधौरी।शहीद वीरनारायण सिंह जी की पावन वनांचल क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में, भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू एवं क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार डहरिया जी ने समस्त कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी, समस्त खिलाड़ियों को खेल भावनाओं से, खेल कर, आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया, और दोनों विधायक संदीप साहू और कविता प्राण लहरे जी को सक्रियता के लिए धन्यवाद दिया, विधायक कविता प्राण लहरे जी ने सोनपुर वासियों को
बधाई देते हुए डहरिया जी का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि आप अपना अमूल्य समय हमारे विधान सभा के लिए सादर धन्यवाद,
इस कार्यक्रम में डा शिव कुमार डहरिया, कसडोल विधायक संदीप साहू, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरे जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, सरपंच ओमेश्वरी वीरेंद्र साहू, नल कुमार पटेल, गोप लाल पटेल, रतन बंजारे, भोला पटेल, मनी राम पंकज, गोपाल पांडे, छत्रसाल साहू, धरम वर्मा, नंदकुमार, रामकुमार, बाबूलाल, जान मोहम्मद खान, मुरलीधर मिश्रा, धनीराम नाग,
सुखलाल निषाद, हेमलाल पटेल, दीपक बांदे, प्यारी डडसेना, पुरुषोत्तम प्रधान, उसत राम नायक, देव सिंह यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।