CRIME KHABAR SIMGA: दो फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायकि रिमांड पर भेजा जेल

हेमंत बघेल/संवाददाता

CRIME KHABAR SIMGA: दो फरार आरोपी को  पुलिस ने किया गिरफतार, न्यायकि रिमांड पर भेजा जेल। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिहारू मांडे पिता स्व0 रामू माण्डे उम्र 66 साल निवासी दरचुरा थाना सिमगा ने  28 दिसम्बर 2023 को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की  बीते 27 दिसम्बर 2023 को अपने घर में ताला लगाकर अपने बेटे के घर सोने चला गया था।

दो फरार आरोपी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायकि रिमांड पर भेजा जेल
दो फरार आरोपी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायकि रिमांड पर भेजा जेल

दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को सुबह घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है व कमरे मे लगे ताला टूट कर वही पर पड़ा है घर मे रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 443 / 2023 धारा 457,380 धारा में रिपोर्ट दर्ज कर  जाँच में लिया गया।

 

जांच के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि मनीष डहरे उर्फ कोंदा उर्फ मनेश्वर निवासी दरचुरा मिलने पर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि गांव के राकी उर्फ शशांक घृतलहरे एवं साहिल के साथ मिलकर प्रार्थी के घर में चोरी कर पैंसा को आपस में बांट लेना बताया

जिस पर मनीष डहरे उर्फ कोंदा उर्फ मनेश्वर निवासी दरचुरा को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया  तथा अन्य आरोपी की पता तलाश दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी रॉकी उर्फ शशांक घृतलहरे निवासी दरचुरा का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी के 3000 रूपये को गांव के राकेश घृतलहरे को देना बताने पर राकेश घृतलहरे को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किये । मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है। दोनो आरोपियों को आज दिनांक 26.01.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

यह है आरोपी का नाम

01. रॉकी उर्फ शशांक घृतलहरे पिता रूपउ घृतलहरे उम्र 24 वर्ष साकिन दरचुरा थाना सिमगा
02.  दद्दू उर्फ राकेश घृतलहरे पिता बाबूराम घृतलहरे उम्र 28 वर्ष साकिन दरचुरा थाना सिमगा

इन्हें भी पढ़े