Crime : पुरानी दुश्मनी बनी हत्या की वजह: गणेश विसर्जन झांकी के दौरान युवक की चाकू से हत्या, आरोपी नाबालिग सलाखों के पीछे

खैरागढ़. गणेशोत्सव की धूम के बीच सोमवार तड़के शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दाऊचौरा गणेशोत्सव समिति की झांकी जब ईतवारी बाजार होते हुए मेन रोड तुरकारीपारा के सांस्कृतिक भवन के सामने पहुँची, तभी अचानक माहौल गमगीन हो गया।


झांकी के पास मोहल्ले के लोग नृत्य कर रहे थे, तभी एक नाबालिग युवक ने पुरानी रंजिश के चलते दीपक यादव (21) पर पीछे से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। युवक ने दीपक की पीठ, दोनों भुजाओं और बगल में लगातार वार किए और मौके से फरार हो गया।

इन्हें भी पढ़े