डीएड व डीएलएड अभ्यर्थी संघ ने MLA संदीप से किया मुलाकात, सहायक शिक्षक के काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कराने सीएम को पत्र लिखने किया मांग

(मानस साहू)
कसडोल। डीएड व डीएलएड अभ्यर्थी संघ के लोगों ने विधायक संदीप साहू से मुलाकात कर सहायक शिक्षक पद के काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करवाने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की मांग की है। डी एड, डी एल एड अभ्यर्थी संघ के कमल प्रसाद, ओमकार दास, आनंद कैवर्त्य, भुनेश्वर कर्ष एवं रमा मानिकपुरी सहित अभ्यर्थियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक पद की पंचम चरण की काउंसिल व नियुक्ति प्रक्रिया 2621 पदों पर संपन्न कराई गई है। उक्त प्रक्रिया को 2 जुलाई 2023 के कॉमन मैरिट सूची के क्रमानुसार संपन्न कराया गया था जिस कारण 49.9% अभ्यार्थी अर्थात 1299 अभ्यार्थी ही पात्र हुए तथा 50.5% से अधिक अभ्यर्थियों के अपात्र होने से लगभग 1316 पद रिक्त रह गया है। इन पदों पर डी एड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने वैधता अवधि 1 जुलाई 2025 तक के लिए बढ़ाई गई है लेकिन यदि इन रिक्त पदों की समय पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो पुनः वैधता अवधि समाप्त होने संबंधी समस्या खड़ी हो जाएगी।
उक्त अभ्यर्थियों ने बताया कि चूंकि वर्तमान में शिक्षकों की अति आवश्यकता है जिसके कारण अतिशीघ्र 2621 पदों के शेष 50.5% अर्थात 1316 रिक्त पदों पर 6 वें चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखने विधायक संदीप साहू से मुलाकात कर मांग की गई है।