पत्थलगांव केराकछार धान संग्रहण के दैनिक कर्मचारी बैठे हड़ताल में

(बबलू  तिवारी)

जशपुर/केराकछार धान संग्रहण केंद्र पत्थलगांव जिला जशपुर छग से आज कि बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां के सभी दैनिक कर्मचारी यो का तीन माह अप्रैल म ई जुन का वैतन न मिलने से सभी कर्मचारी आज दिनांक 1.7.2025 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं इन कर्मचारियों का मांग है कि हमारी तीन माह का पैसा शासन एक मुशत डाले इससे भी पहले एक बार और हड़ताल किया गया था तो दो माह में एक माह का पैसा डाल कर चुप करा दिया गया था पर अभी सीधे तीन माह का पैसा एक साथ डालने पर ही काम में वापिस आयेंगे ऐसा इनका कहना है

अभी इनके पास बहुत सारी समस्या आ पड़ी है

खेती करने के लिए पैसा नहीं और न तो अपने बच्चों को स्कूल से सम्बंधित पुस्तक कापी पेन डेस तथा बस के लिए पैसा नहीं

 

इन करमचारियो का कहना है कि हम लोग बहुत दुर दुर से आते हैं और हमारी स्थिति ऐसे हैं कि हमारे पास मोटर सायकल में पेट्रोल डालने के लिए पैसा तक नहीं वैसे भी हम लोगों को अवकाश के दिनों में भी काम कराया जाता है उसका भी पैसा हम को नहीं मिलता है और अभी जानकारी के लिए बता दें कि अभी संहरण केंद से मिलरो के द्वारा धान उठाव का काम जोरों से है प्रगति से है

इस समय यदि पैसा समय के अनुरूप न मिले तो यह एक गंभीर समस्या है तथा यह मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है

फिर भी कर्मचारी पैसा के लिए हड़ताल में है

 

इन कर्मचारीयों ने अपने संहरण प्रभारी के नाम से एक आवेदन जिससे पैसा जल्दी डलवाने का निवेदन तथा हमारी मांगों को पुरा करो पैसा डलवा पैसा डलवाओ का नारा लगाते हुए धरना पर बैठ ग ए है