दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में उठाईगिरी: मुंह में मास्क लगा ग्राहक बनकर पहुंचा था चोर…मौका मिलते ही लाखों के जेवरात लेकर…देखें चोरी का लाइव वीडियो
(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के रोहंसी रोड स्थित दिलीप ज्वेलर्स में बुधवार शाम लगभग 4:41 बजे दिनदहाड़े उठाईगिरी का प्रयास किया गया। आरोपी मुंह में मास्क लगाकर ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुआ और मौका पाकर लाखों रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया।
जैसे ही आरोपी सोने का सामान लेकर दुकान से बाहर भागा, दुकान में कार्यरत कर्मचारी महेंद्र साहू ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत उसका पीछा किया। कर्मचारी को पीछे आता देख आरोपी घबरा गया और चोरी का सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। कर्मचारी की सूझबूझ और तत्परता के चलते लाखों की चोरी होने से बच गई।
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश की जा रही है।

