खेत में मिला शव, बिना पंचनामा कराए, बिजुरी पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए

(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 01 स्थित मौहरी नदी समीप खेत में स्थानीय व्यक्ती का शव मिलने पर, लोगों द्वारा घटना कि जानकारी बिजुरी पुलिस को दिया गया। सूचना बाद घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए, पोस्टमार्टम के लिए बिना पंचनामा कराए शासकीय अस्पताल बिजुरी भिजवा दिया गया।
खेत में रात भर पडा़ रहा शव, सुबह पत्नी ने खोजा
26 जुलाई शुक्रवार को मौहरी निवासी देवान पाव पिता मंगलू उम्र लगभग 55 वर्ष, गांव के ही दूसरे व्यक्ती के खेत में काम करने गया हुआ था। जहां रोपाई से ठीक धान के पौधों को ढोने के दौरान शाम के समय खेत में गिर गया। जहां उसकी मौत हो गयी। देर रात तक घर नही पहुंचने के बाद, परेशान परिजन रात भर इधर-उधर पतासाजी में लगे रहे। सुबह होते ही मृतक कि पत्नी खेत में पहुंची, तब उसे मेढ़ में छाता रखा मिला। जिससे इधर-उधर खोजबीन करने पर खेत में देवान पाव मृत अवस्था में पडा़ नजर आया। जिसके बाद रोती बिलखती मृतक कि पत्नी ने गांव आकर लोगों को घटना कि जानकारी दी गयी।
मौका पर पहुंची पुलिस नही लायी पंचनामा कि कागज
खेत में मिली शव कि सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जब बिजुरी पुलिस को दी गयी। उसके बाद बिजुरी पुलिस भी आधे-अधूरे कागजों के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने, घटना स्थल पर पहुंच गए, और शव को कब्जे में लेने पश्चात इन्हे मालुमात हुआ कि पंचनामा कि कागज तो थाना में ही रह गया है, जिसके बाद जिम्मेदारों ने बाद में पंचनामा करा लेने का हवाला देकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए बिना पंचनामा कराए ही शासकीय अस्पताल बिजुरी भिजवा दिया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कर, अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा गया।