घटमड़वा के खेत में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सन सनी

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटमड़वा के नहर के पास एक खेत में युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है मृतक की पहचान मृतक का नाम लक्ष्मी प्रसाद नवरत्न उम्र लगभग 35 वर्ष, ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी का निवासी है । बताया जा रहा है कि मृतक की शराब सेवन की आदी था, और आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण उसकी मौत हो सकती है।

गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंचकर एवं परिजनों को घटना की जानकारी दी गई तथा मृतक की शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। मृतक की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
फिलहाल गिधौरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़े