युवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला, शहर में फैली दहशत

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON (JASPUR) ।  शहर के मध्य में हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे पत्थलगांव को झकझोर कर रख दिया है। मैसर्स रामधन अग्रवाल के युवा व्यवसायी अमन अग्रवाल (पुत्र  हरगोविंद अग्रवाल) (Son  Hargovind Agarwal) पर अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से न केवल शहरवासी बल्कि समूचा व्यापारिक वर्ग गहरे सदमे और चिंता में है।

घटना सोमवार रात लगभग 9:30 बजे की है जब अमन, रोज़ की तरह अपना संस्थान बंद कर अंबिकापुर रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे इंदिरा चौक और शनि मंदिर के बीच पहुंचे, दो नकाबपोश पल्सर सवारों ने अचानक उन पर तेज गंध वाला लिक्विड छिड़कना शुरू कर दिया।


हमले से घबराए अमन ने जब विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें गालियाँ दीं और लाइटर जैसे डिवाइस से चिंगारी निकाल कर उन पर फेंक दी — मानो आग लगाने की कोशिश हो रही हो। अमन ने सूझबूझ से काम लेते हुए नीचे झुककर खुद को बचाया और तत्परता दिखाते हुए हमलावरों का पीछा करना शुरू कर दिया।

हालांकि, हमलावर तेज़ी से अंबिकापुर रोड की दिशा में भाग निकले और अमन के पीछे करने के बावजूद वह उन्हें पकड़ नहीं सके। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने रात भर सर्चिंग की, लेकिन अब तक किसी प्रकार का ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

इस वारदात को लेकर दो मत सामने आ रहे हैं — कुछ लोग इसे आपसी रंजिश मान रहे हैं क्योंकि अमन के पास न कोई बैग था, न ही नकदी, जिससे लूट की संभावना नज़र नहीं आती। वहीं, कुछ लोग इसे असफल छिनतई का प्रयास भी बता रहे हैं।

हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अमन अग्रवाल की सतर्कता और हिम्मत ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है, वहीं व्यवसायिक संगठनों और सर्व समाज ने घटना की तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सभी वर्गों ने एक सुर में पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।


इन्हें भी पढ़े