सडक पर कदम कदम पर जानलेवा गड्ढे, रोज हो रहे हादसे, PWD के जिम्मेदारो को है बडे हादसे का है इंतेजार, गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग बुरी तरह से जर्जर

(मदन खांडेकर)
गिधौरी। शिवरीनारायण धार्मिक नगरी पहुचं मार्ग पर बडे बडे हो गए है और शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी गहरी नींद में सोया हुआ है यही नही इस आशय का खबर प्रकाशित होने के बाद आनन फानन में मलहम पट्टी लगा दिया जाता है लेकिन चार दिन बाद उखडकर जानलेवा गड्ढे बन जाता है .और औपचारिक मरहपट्टी की पोल खोल देती है वर्तमान में गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग सडक के बीच में जगह जगह जान लेवा गड्ढे से रोज हो रहे सडक हादसे का प्रमुख कारन बना हुआ है।गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग कि सडक़ बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है इस मार्ग में चंद कदमों के भीतर दर्जनों बडे बडे गड्ढे के गंभीर हादसो का कारण बन रहा है बावजूद इसके जिम्मेदारो को इसमें कोई फर्क नही पड रहा है।पिछले दिनो समाचार में प्रकाशित के बाद आननफानन जगह जगह गड्ढे पर मलहम कर चुरा पत्थर डाला था परंतु दो दिनो की बारिश और बडे वाहनों के आवाजाही के चलते जानलेवा गड्ढे फिर से सामने आ गए। इस गड्ढे के चपेट मे आकर रोजाना राहगीर चोटिलहो रहे है । गस मार्ग पर 24घंटा आवाजाही लगी रहती है विभाग कुंभकर्णी के नींद में सोये हुए है गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग बस स्टैंड के आगे.वनोपज जांच नाका एवं गेट के पास बहुत बडा गड्ढा हो गया है। जगह जगह पानी लबालब भरा हुआ है जिससे आने जाने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है और राहगीरों को पैदल चलने में छीटाकशी होना पड रहा है बडे बडे जानलेवा गड्ढा से कभी भी बडा हादसा से इंकार नही किया जा सकता है।