जर्जर पुल में मौत, शबरी सेतू महानदी पुल पर बाईक चालक हवा में उछला, दर्दनाक मौत, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। शिवरीनारायण महानदी पुल पर गैरजिम्मेदारो के कारण दुर्घटना पर युवक की दर्दनाक मौत हो गया है। जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना अंतर्गत शबरी सेतू महानदी पुल पर एन एक्स संतरा कलर की पल्सर बाईक के चालक गौरव यादव पिता स्व विष्णु यादव 25 वर्ष अपने बाईक से गिधौरी आ रहा था। इसी दौरान शिवरीनारायण -गिधौरी महानदी शबरी सेतू पुल पर अचानक बाईक की संतुलन बिगड़ी और बाईक चालक हवा में उछला और बाईक अनियंत्रित हो गया तथा चालक हवा में उछलकर शबरी सेतू में गिर गया। जिससे युवक की सिर पर गंभीर चोंट लग गई और खुन से लथपथ पड़ा रहा और तड़पता रहा और कुछ देर बाद उनकी दर्दनाक मौत गई। इधर घटना के बाद आमजनों ने गैर जिम्मेदार सेतु विभाग सहित जिम्मेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग किया जा रहा है, दरअसल विभाग द्वारा 2 वर्ष पूर्व आधा अधूरा सड़क का मरम्मत कराया गया थ लेकिन लगातार प्रशासन की उदासीनता के कारण उक्त पुल और सड़क जर्जर है लेकिन किसी ने भी ध्यान नही दिया। जिसके कारण लगातार हादसे हो रहें है, वही घटना के बाद महानदी शबरी सेतू में कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया था और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों दिया गया । परिजन मौकै पर पहुंचे और रोते बिलखते रहे ।और पुरा परिवार दर्दनाक हादसे कारण से सदमे में हैं ।इधर आनन-फानन में 112 डायल कर तत्काल वाहन बुलाया गया और युवक को खरौद अस्पताल भेजा गया । जहां डाक्टरों युवक को मृत घोषित कर दिया गया ।और शव की पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है इस घटना की जानकारी शिवरीनारायण थाना में सुचना दिया गया था । और पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है तथा आवागमन कुछ देर बाद बहाल हुआ और आना-जाना शुरू हुआ।

युवक की मौत का कारण जर्जर पुल

गिधौरी -शिवरीनारायण महानदी शबरी सेतू पुल बुरी तरह से जर्जर हो गया है और पुल पर जगह जगह जानलेवा गड्ढे उभर गया तथा पुल की परत पर छड़ बाहर आ गया है विभाग की लापरवाही हमेशा सुर्खियों रहा है लेकिन शबरी सेतू पर कदम कदम पर खतरा मंडरा रहा है ।गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर आये दिन दुर्घटना का सिर हिला जारी है और प्रशासन मौन नजर में हैं। पुल पर भारी वाहन के चलने से हमेशा दबाव बना रहता है ।भारी वाहनों को इस मार्ग से पाबंदी किया जाना निश्चित हो गया है भारी वाहन की दबाव से शबरी सेतू महानदी पुल जर्जर हो रहा है और आये दिन मोटर हादसो को आमंत्रित दे रहा है ।शिवरीनारायण के गिधौरी शबरी पुल पर जर्जर सड़क ने आखिर एक निर्दोष की जान ले ली। शनिवार की सुबह रक्षाबंधन के दिन ही25 वर्षीय गौरव यादव, निवासी शिवरीनारायण वार्ड क्रमांक 11, बाइक से गुजर रहे थे। पुल की खस्ताहाल और गड्ढों से भरी सड़क के कारण उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और वे बीच पुल पर जोरदार गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से गौरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इन्हें भी पढ़े